
सिरसा, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । साइबर थाना सिरसा Police ने करीब साढ़े पांच लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपियों को Arrested किया है। थाना प्रबंधक उप निरीक्षक सुभाष ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों की पहचान लुधियाना निवासी राजेंद्र सिंह व नजनीत जोशी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिले के गांव तलवाड़ा खुर्द निवासी कुशलप्रीत सिंह की शिकायत पर साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
शिकायत के अनुसार, उसके भाई हरप्रीत सिंह, जो कनाडा में रहते हैं, को बीती जनवरी 2025 में इंस्टाग्राम आईडी से संपर्क कर एक अज्ञात महिला ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करने का लालच दिया। आरोपी महिला ने वेबसाइट पर खाता बनवाकर मुनाफे का झांसा दिया और धीरे-धीरे विभिन्न बैंक खातों में करीब साढ़े पांच लाख रूपए ठग लिए। Police ने शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों हरप्रीत सिंह, नवनीत जोशी को Arrested किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने Cyber Fraud के अपराध स्वीकार किया ।
उधर, थाना शहर Police ने छीना झपटी मामले में एक आरोपी को Arrested किया है। आरोपी की पहचान Uttar Pradesh निवासी रविंद्र कुमार के रूप में हुई है। प्रबंधक थाना शहर सिरसा उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि सिरसा निवासी रेणु ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंदिर से पूजा कर घर लौटते समय दो युवक Motorcycle पर सवार होकर आए और उनके गले से करीब 3 तोला सोने की चैन झपटकर फरार हो गए।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर Trial दर्ज किया गया। जांच के दौरान विशेष स्टाफ हिसार ने एक आरोपी अरविंद को Arrested किया गया था। पूछताछ के दौरान पहले आरोपी ने अपने साथी आरोपी रविंद्र कुमार का नाम उजागर किया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात में शामिल Motorcycle तथा चैन बेचकर प्राप्त रकम को अपने निवास स्थान पर रखने की बात कबूल की।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

