सिरसा: प्रतिबंधित दवा मिलने पर कालांवाली में दो मेडिकल स्टोर सील

मेडिकल स्टोर को सील करती टीम।

सिरसा, 7 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल मिलने पर सिरसा जिले के कालांवाली शहर क्षेत्र में दो मेडिकल स्टोरों को सील किया है। इस दौरान Police ने दोनों मेडिकल स्टोरों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां भी बरामद की है। कालांवाली थाना प्रबंधक सुनील कुमार ने शुक्रवार को बताया कि Police ने गुप्त सूचना के आधार पर मुरार मेडीकल स्टोर मंडी कालांवाली पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान Police को मेडिकल से नशे में दुरुपयोग होने वाले कैप्सूल मिले। Police ने ड्रग विभाग को सूचित किया जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर केशव वशिष्ठ मौके पर पहुंचे और मेडिकल संचालक को नोटिस देते हुए मेडिकल को सील कर दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मंडी कालांवाली के ही कुणाल मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए जिस पर मेडिकल को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों मेडिकल स्टोरों से करीब 4,650 नशे में दुरुपयोग होने वाले कैप्सूल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

डबवाली Police द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें Police का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें । इसके अलावा कई नशीली गोलियां NDPS ACT में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है। Police अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें। अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next