
सिरसा, 28 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अठारह लाख रुपये की हेरोइन बरामद करते हुए दो नशा तस्करों को मंडी डबवाली क्षेत्र से Arrested किया है। एएनसी स्टाफ प्रभारी डबवाली रणजोध सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान कमल उर्फ टिंकला पुत्र घनश्यामदास निवासी व संजय कुमार पुत्र हेमराज निवासी मंडी डबवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बस अड्डा मंडी डबवाली के पीछे गली में नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान दो व्यक्ति Motorcycle पर बस अड्डा के पीछे वाली गली सें आए जो कि Police टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। Police ने शक के आधार पर उन्हें रोका और तलाशी ली तो उनके कब्जे से 90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई । पकड़े गये आरोपियों को अदालत में पेश करके Police रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा Police ने गश्त व चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को सिरसा शहर क्षेत्र से Arrested किया है। हरियाणा स्टेट नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरा फतेहाबाद यूनिट के प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि Police टीम गश्त व चेकिंग के दौरान थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान Police ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी युवक के कब्जे से सात ग्राम 43 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान समीर निवासी फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज किया गया है।
—
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

