
सिरसा, 14 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने सिरसा जिले के ऐलनाबाद कस्बे से दो नशा तस्करोंं को करीब दो लाख रुपए की 21 ग्राम हेरोइन को Arrested किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा Police टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की Police टीम गश्त के दौरान ऐलनाबाद से होते हुए गांव दया सिंह थैहड़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान Police जब गांव दया सिंह थैहड़ के नजदीक पंहची तो गांव में एक घर के सामने एक नौजवान युवक बैठा दिखाई दिया।
Police की गाड़ी को देखकर युवक अचानक वहां से खड़ा होकर भागने लगा तो शक के आधार पर Police ने उसे काबू कर लिया। तलाशी ली तो आरोपी जसवंत सिंह पुत्र बग्गा सिंह निवासी दया सिंह थैहड़ के कब्जे से 15 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुइ।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में Police ने कच्चा रास्ता ममेरां रोड़ ऐलनाबाद की तरफ जा रही थी। Police टीम को ममेंरा की तरफ से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो कि Police टीम को देखकर वापस मुडक़र भागने लगा। Police ने शक के आधार पर युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से पांच ग्राम नौ सौ मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की राकेश उर्फ राका पुत्र बीरवल राम निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। सेल प्रभारी ने बताया कि Arrested किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
इसके अलावा Police ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत मादक पदार्थ अधिनियम के मामलें में वांछित चल रहे करीब 25 लाख रुपए की 255 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामलें के मुख्य सप्लायर को सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर Arrested कर लिया है। सिरसा के Police अधीक्षक सिरसा दीपक सहारण ने बताया कि शहर थाना की जेजे कालोनी Police चौकी की एक टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी गुरमीत सिंह निवासी जिला हिसार को Arrested कर लिया है ।
गौरतलब है कि इस संबंध में शहर थाना की एक Police टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राजविंद्र सिंह को 255 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । जांच के दौरान Police टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर आरोपी की पहचान कर सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आरोपी से पूछताछ करने के लिए अदालत में पेश कर दो दिन का Police रिमांड लिया गया है । रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी ।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

