रायपुर : घर में घुसकर एक दर्जन से ज्‍यादा बकरा-बकरी की चोरी, क्रेता समेत छह आरोप‍ित गिरफ्तार

बकरा-बकरी की चोरी के आरोप‍ित Arrested

रायपुर, 26 सितंबर (Crimes Of India News) । राजधानी रायपुर से लगे ग्राम बिठियाा में 17 बकरा और बकरी की चोरी करने वाले क्रेता सहित छह आरोप‍ितों को खरोरा Police ने शुक्रवार को Arrested कर ल‍िया है। आरोप‍ितों में अशरफ कुरैशी निवासी चरौदा दुर्ग, अकरम कुरैशी निवासी सिलयारी धरसींवा, सरवर निवासी चरौदा दुर्ग, ईरशाद कुरैशी निवासी फरीद नगर दुर्ग, मोह. हुसैन निवासी फरीद नगर दुर्ग,सोहेल खान निवासी फरीद नगर दुर्ग शामिल है। आरोप‍ितों ने ग्राम बिठिया खरोरा निवासी गोविंद यादव के घर से 15-16 स‍ितंबर की दरम्यानि रात घर का ताला तोडकर 17 नग बकरा और बकरी को चार पहिया वाहन में भरकर चोरी कर ले गए थे।

आरोपितों के कब्जे से चोरी की 8 बकरा और बकरी, नगदी रकम, एक चारपहिया वाहन एवं एक Motorcycle जब्‍त किया गया है। जब्‍त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई। आरोप‍ित अशरफ कुरैशी, अकरम एवं ईरशाद कुरैशी पूर्व में भी बकरा-बकरी चोरी के प्रकरण में भिलाई दुर्ग से जेल निरूद्ध रह चुके हैं। आरोपितों के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 638/25 धारा 331(4), 305(ए), 238(ग), 317(2), 3(5) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

—————

(Crimes Of India) / गायत्री प्रसाद धीवर

Leave a Comment

Read Next