प्रयागराज में छिनैती व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, छह सदस्य गिरफ्तार

वाहन चोरी छिनैती मामले में Arrested  आरोपितों का छाया चित्र

प्रयागराज, 11 नवम्बर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सरायइनायत एवं एसओजी व सर्विलांस सेल की टीम ने मंगलवार को मोबाइल छिनैती एवं Motorcycle चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह सदस्यों को सहसों स्थित रिंग रोड के पास से Arrested किया। Police टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी की 11 Motorcycle , 6 मोबाइल फोन एवं छिनैती की एक अंगूठी पीली धातु और एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि Arrested आरोपितों में सरायइनायत के बनी गांव निवासी अलबक्स पुत्र रहीस, इसी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी अफसर अली उर्फ कुल्लू पुत्र असरान खान, बनी गांव निवासी दीपक बिन्द पुत्र राधेश्याम बिन्द, झूंसी थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी राममूरत पुत्र स्वर्गीय राजनेत, इसी गांव का जावेद उर्फ चांद पुत्र मो.नियाज, सोरांव थाना क्षेत्र के जुडादानूपुर गांव निवासी मंजय पासी पुत्र कल्लू पासी है। जबकि गिरोह में सक्रिय तीन सदस्य Police टीम की पकड़ से दूर है। उनकी तलाश जारी है।

धनवान बनने के लिए करते थे छिनैती व वाहन चोरी

पकड़े गए युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अधिक धनवान होने के लिए लोगों से मोबाइल छिनैती, मोटर साइकिल चोरी का कारोबार करते हैं। Arrested अभियुक्तों के ग्रुप द्वारा भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से Motorcycle व पर्स आदि कि चोरी/छिनैती की जाती थी तथा Motorcycle ों का नम्बर प्लेट बदलकर तथा चेचिस नं0 खुरचकर उनको कम दामों पर बेचा जाता था। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा बिक्री से प्राप्त रुपयो को आपस में बांटकर अपने शौक पूरा करते हैं। पकड़े गिरोह के सदस्यों के खिलाफ सरायइनायत थाने में सुसंगत धाराओं में Trial दर्ज करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। बरामद की गई Motorcycle ों में एक चोरी की है, जिसका Trial सराय इनायत थाने में दर्ज है। अंगूठी का भी छिनैती का Trial पंजीकृत किया गया है।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next