
जयपुर, 15 नवंबर (Crimes Of India) । आदर्श नगर थाना इलाके में परिचित की शादी में शामिल होकर शुक्रवार देर रात कार से लौट रहे दोस्तों पर बदमाशों ने Firing कर दी। बताया जा रहा है कि तीन बाइकों पर छह बदमाश आए थे और उन पर Firing कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और Firing में घायल दोनों दोस्तों को सवाई मानसिंह Hospital में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर Police ने दोनों के पर्चा बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुटी है। वहीं इस घटना के बाद आस—पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।
थानाधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार देर रात Firing की वारदात में घाटगेट स्थित अंकुर सिनेमा के पास हुई थी। जहां ट्रांसपोर्ट नगर निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ धाबा और खोह नागोरियान निवासी आफताब गोली मारी गई थी। इस Firing में घायल मोहम्मद शाहिद और आफताब अपने तीन दोस्तों के साथ कार से आगरा रोड पर एक परिचित की शादी में गए थे और शादी में शामिल होकर पांचों दोस्त कार से वापस लौट रहे थे। इस दौरान शुक्रवार देर ग्यारह बजे घाटगेट स्थित अंकुर सिनेमा के पास कार रोक कर पांचों दोस्त आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर आए छह बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ Firing कर फरार हो गए। इस Firing में मोहम्मद शाहिद के जांघ में और आफताब के कंधे में गोली लगी। सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और घायल दोनों दोस्तों को सवाई मानसिंह Hospital में भर्ती करवाया। वहीं अन्य तीन दोस्त कार छोड़कर भाग निकले। इधर Police ने घायलों के पर्चा बयान पर मामला दर्ज किया। Police की प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि आपसी रंजिश के चलते Firing की गई है। वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। इसके अलावा Police की एक टीम Hospital में भर्ती कराए गए दोनों घायल आफताब और शाहिद के खिलाफ भी आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रहे हैं। ताकि पता चल सके कि हमलावर कौन थे और Firing की वजह क्या थी। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
—————
(Crimes Of India)

