हमीरपुर में एक माह में छह हत्याएं : मौदहा कोतवाली के इंस्पेक्टर लाइन हाज़िर

मौदहा कोतवाली के प्रभारी उमेश कुमार सिंह

हमीरपुर, 21 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक माह के भीतर लगातार हुई छह Murder की वारदातों ने पूरे इलाके को दहला दिया है। Police अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से मौदहा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार को लाइन हाज़िर कर दिया। उनकी जगह चिकासी थाना प्रभारी संतोष कुमार को मौदहा कोतवाली की कमान दी गई है।

पिछले एक माह में एक एक कर छह घटनाओं ने Police की लापरवाही की पाेल खाेल दी । अगर सिलसिलेवार देखें ताे इन Murder ओं ने Police के सामने एक बड़ी चुनाैती पैदा कर दी लेकिन स्थानीय Police ने काेई सबक नहीं लिया। 27 अक्टूबर को रीवन गांव के खेतों में गायत्री नामक महिला का जला हुआ शव मिला था। पहचान छिपाने के लिए चेहरा जला दिया गया था। Police ने 11 दिन बाद मुठभेड़ में दो आरोपियों को Arrested कर केस का खुलासा किया। इस घटना के बाद 29 अक्टूबर को परछछ गांव में प्रेम प्रसंग के कारण रवि नाम युवक की पीट-पीटकर Murder कर दी गई। मामले में परिजन ही हमलावर के रूप में सामने आए।

इन घटनाओं के बाद 2 नवंबर को कमहारिया गांव में मोइन नामक युवक ने सोते समय अपनी पत्नी रोशनी को लोहे की रॉड से मार डाला और दो वर्षीय बच्चे को शव के पास छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद 4 नवंबर को गहबरा चौकी के पास दयाराम की पीट-पीटकर Murder की गई। Police ने दो लोगों को जेल भेजा पर मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी Police की पकड़ से बाहर हैं और निर्दाेषों को फंसाया गया है।

इन घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ Police सख्ती दिखाती कि इसके पहले ही 13 नवंबर को एक बडी वारदात हो गई। रमना गांव में हाईवे किनारे एक महिला का न्यूड शव मिला था। मामले ने Police विभाग को हिलाकर रख दिया, क्योंकि महोबा में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और मृतका के पति पर Murder का आरोप लगा। जांच के बाद सब इंस्पेक्टर को Arrested कर जेल भेज दिया गया। यही नहीं कल 20 नवंबर को करहिया गांव में धर्मेंद्र नामक युवक ने दिनदहाड़े अपनी चाची कल्ली पर कुल्हाड़ी से कई वार कर Murder कर दी और फरार हो गया।

इन घटनाओं के बाद एसपी दीक्षा शर्मा ने मौदहा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार को लाइन हाज़िर कर दिया जबकि चिकासी थाना प्रभारी संतोष कुमार को मौदहा कोतवाली की कमान दी गई है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next