मकान विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, छह लोग घायल

विवाद में घायल लोग

उरई, 05 नवम्बर (Crimes Of India) । कदौरा थाना क्षेत्र में मकान विवाद ने गम्भीर रूप ले लिया। विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में 6 लोग घायल हो गए। जिनमें दाे की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर कदौरा Police मौके पर पहुंची और घायलों को Hospital में भर्ती कराया। Police ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

मामला कदौरा थाना क्षेत्र के इकौना गांव निवासी राम संजीवन और वीरपाल निषाद एक ही परिवार से हैं। इनके बीच लम्बे समय से मकान के सीमांकन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची Police ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

थाना कदौरा प्रभारी निरीक्षक प्रभात ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। एक पक्ष की ओर से राम संजीवन ने वीरपाल और उसकी पत्नी कुसुमकली समेत अन्य लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी राम संजीवन और उसके परिवारजनों पर मारपीट का Trial दर्ज कराया है। Police ने दोनों पक्षों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/another-accused-arrested-in-youth-murder-case/"class="relpost-block-single" >

युवक की Murder मामले में एक और आरोपित Arrested

जींद से भारी मात्रा मे अवैध बम-पटाखे बरामद

नशे में विवाद, मजदूर की कुल्हाड़ी मारकर Murder

Leave a Comment

Read Next