अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद

खुलासा करते एसएसपी सौरभ दीक्षित
बरामद कैश

फिरोजाबाद, 4 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जनपद के चार थानों की Police ने एसओजी टीम के साथ शनिवार को छह शातिर लुटेरों को Arrested किया है। Arrested लुटेरों ने कैश कंपनी की गाड़ी के चालक के सिर पर प्रहार कर उसे बंधक बनाकर लूट की थी। Police ने इनके कब्जे से एक करोड़ से अधिक की धनराशि, गाड़िया, मोबाइल, असलाह आदि बरामद किया है।

वरिष्ठ Police अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि जीके कंपनी जो कि कैश का बड़ा काम करती है। कंपनी ने बैलेंस का रूपया अपने ड्राईवर से गाडी संख्या GJ 18 EB 9724 से कानपुर से आगरा भिजवाया था। 30 सितम्बर की सुबह थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव घुनपई के पास 02 चार पहिया अज्ञात वाहन सवारों ने गाड़ी को रोककर ड्राईवर साइड वाला शीशा तोड़कर यह कैश लूट लिया था। सूचना मिलने पर Police टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर तहरीर पर Trial दर्ज किया। लुटेरों की Arrested ी के लिए 6 Police टीमों का गठन किया गया। जांच में Police टीम ने पाया कि कठफोरी टोल पर 02 संदिग्ध चार पहिया वाहन सीसीटीवी में देखे गए जो कि जनपद इटावा में एक ढाबे पर भी जीके कम्पनी की कार के पास संदिग्ध दिखाई दिए है। सीसीटीवी फुटेज के आधार संदिग्ध गाडी का नम्बर प्राप्त कर Police टीम ने गाडी के नम्बर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना शिकोहाबाद अनुज कुमार, थाना रामगढ़ संजीव दुबे, एसओजी अमित तोमर व थाना मक्खनपुर चमन शर्मा ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 06 शातिर बदमाशों को नरेश पुत्र राकेश कुमार उर्फ भूरी निवासी गाँव अरनी थाना खैर जनपद अलीगढ़, तुषार पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला शिवपुरी निवाडी रोड मोदीनगर, थाना मोदीनगर गाजियाबाद, दुष्यन्त पुत्र मोहन सिंह निवासी ओम नगर थाना खैर जिला अलीगढ़, अक्षय पुत्र जयप्रकाश निवासी गली नं0 05 डेरी फार्म गाजीपुर पूर्वी दिल्ली, आशीष उर्फ आशू पुत्र प्रमोद निवासी बहादुरगढ़ थाना बहादुरगढ़ सिटी जनपद बहादुरगढ़ हरियाणा व मोनू उर्फ मिलाप पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी गढबढ जैतपुर थाना जैतपुर जनपद आगरा को पायनियर पुल के पास से Arrested किया है। जिनके कब्जे से 01 करोड़ 05 हजार तीन सौ दस रूपये, लूट के रूपयों से खरीदा गया एक आईफोन (कीमत 55 हजार रूपये) व लूट के रूपयों से खरीदी गयी एक Motorcycle की रसीद (कीमत 01 लाख रूपये) व अवैध असलहा मय कारतूस बरामद हुआ है।

एसएसपी ने बताया कि Arrested बदमाशों ने जीके कम्पनी के ड्राइवर के सिर पर असलाह की बट से प्रहार किया तथा उसके हाथ पैर बाँधकर सफेद गाडी में डाल दिया था। शातिर बदमाशों नरेश, दुष्यंत व तुषार की Arrested ी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।Arrested बदमाश नरेश शातिर एवं दुर्दांत Criminal है जो पिछले एक दशक से लूट एवं गम्भीर अपराधों में शामिल है। यह अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर लूट की घटनाएँ कारित करता है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next