पैंसठ वर्षीय महिला और पांच वर्षीय नाती की घर में घुसकर हत्या

65 वर्षीय महिला और 5 वर्षीय नाती की घर में घुसकर निर्मम Murder

उदयपुर, 6 दिसंबर (Crimes Of India) ।

सलूंबर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के जहातफला, घोड़ासर में शुक्रवार देर रात एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। परिवार के अन्य सदस्य सत्संग में गए हुए थे, इसी दौरान घर में अकेली रह गई 65 वर्षीय गोरी पत्नी धन्ना कलासुआ और उसके पांच वर्षीय नाती सुरेश की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से Murder कर दी। हमलावरों ने दोनों के पैर काटे और गला रेतकर वारदात को अंजाम दिया। मासूम सुरेश मृतका की बेटी का बेटा बताया गया है।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे पड़ोसी को घर से असामान्य और संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। जब वह मौके पर पहुंचा तो अंदर का दृश्य देखकर उसके हाथ-पांव फूल गए। उसने तत्काल सरपंच राजू को सूचना दी। सरपंच ने तुरंत सेमारी थाना Police को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही Police टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

Police ने दोनों शवों को सेमारी Hospital की मोर्चरी में रखवाया है। वारदात की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल पैदा हो गया। बुजुर्ग महिला और मासूम बच्चे की इस Murder ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि Murder की प्रकृति बेहद गंभीर और क्रूर है। प्रारंभिक जांच में लूट, पुरानी रंजिश या किसी अन्य कारण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। Police तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और शक के दायरे में आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है।

ग्रामीणों ने Police से अपराधियों को जल्द से जल्द Arrested कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल Police हर कोण से मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

—————

(Crimes Of India) / सुनीता

Leave a Comment

Read Next