
अररिया 13 अक्टूबर(Crimes Of India News) । एसएसबी 56 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी ए समवाय फुलकाहा के एसएसबी के जवानों ने बीती रात्रि कोशिकापुर के नजदीक 90 बोतल नेपाली शराब को साथ बाइक पर सवार तस्कर को Arrested किया।
एसएसबी जवानों के शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त Motorcycle को भी जब्त किया। एसएसबी जवानों की ओर से यह कार्रवाई कोशिकापुर में भारतीय परिक्षेत्र में भारत नेपाल सीमा से एक किलोमीटर की दूरी पर की।
तस्कर शराब को अपने बाइक पर लादकर नेपाल से भारत की ओर ला रहा था। इसी क्रम में एसएसबी की विशेष नाका टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त किया। एसएसबी की ओर से जब्त किए गए शराब,Motorcycle सहित तस्कर को आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
(Crimes Of India) / राहुल कुमार ठाकुर

