सोनभद्र में 78 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफतार

Arrested  तस्कर के साथ Police  टीम

सोनभद्र, 10 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के सोनभद्र जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पिपरी थाना Police ने संयुक्त कार्रवाई कर सोमवार को एक तस्कर को Arrested कर लिया। उसके पास से 390 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 78 लाख रुपये है।

Police अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया की एएनटीएफ और पिपरी थाना Police की संयुक्त टीम ने नवकुटीया तुर्रा के पास से बाइकर सवार तस्कर को Arrested किया है। पूछताछ में डिबुलगंज निवासी अभियुक्त सौरभ कुमार सोनी ने बताया कि वह मादक पदार्थ की तस्करी करता है। वह अपने गांव के ही रहने वाले सूरज कुमार गुप्ता के कहने पर मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए बाइक से निकला था, तभी रास्ते में Police ने उसे पकड़ लिया।

Police अधीक्षक ने बताया की मादक पदार्थ की तस्करी में सौरभ कुमार सोनी को Arrested किया गया है। जांच में आये वांछित अभियुक्त सूरज कुमार गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में Police टीम लगाई गई है।

————–

(Crimes Of India) / पीयूष त्रिपाठी

Leave a Comment

Read Next