भारी मात्रा में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

भारी मात्रा में बरामद हीरोइन
भारी मात्रा में हीरोइन समेत एक Arrested

गुवाहाटी, 05 दिसंबर (Crimes Of India) । गुवाहाटी की दिसपुर Police ने एक होटल पर छापा मारकर भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को Arrested किया।

Police ने शनिवार को बताया कि दिसपुर Police थाना की एक टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर छह माइल इलाके में स्थित होटल सिल्वर स्टे पर छापा मारकर एक ड्रग्स तस्कर को उक्त हेरोइन के साथ तस्कर को Arrested किया। Arrested आरोपित की पहचान हैलाकांदी के सादिक मोहम्मद लस्कर (41) के रूप में की गई है।

अभियान के दौरान Police ने नौ साबुन के डिब्बे बरामद किए, जिसमें 103 ग्राम हेरोइन की तस्करी की जा रही थी। Police ने इस संबंध में एनडीपीएस धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।।

(Crimes Of India) / असरार अंसारी

Related posts:

Leave a Comment

Read Next