
कूचBihar , 04 दिसंबर (Crimes Of India) । जिले के माथाभांग–1 ब्लॉक अंतर्गत भारत–बांग्लादेश सीमा पर एक बार फिर तस्करों की गतिविधि बढ़ने का मामला सामने आया है। बुधवार देर रात बैरागीहाट ग्राम पंचायत के चेना काटा इलाके में एक बांग्लादेशी नागरिक के तारबंदी पार कर तस्करी की कोशिश करने का आरोप लगा है। आत्मरक्षा में बीएसएफ को गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने जवान पर हमला करने की कोशिश की। आत्मरक्षा में बीएसएफ को गोली चलानी पड़ी। गोली लगने से बांग्लादेश के पाटग्राम के निवासी मोहम्मद सबूज हसन (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे माथाभंगा महकमा Hospital ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, रात करीब ढाई बजे युवक तारबंदी पार कर कुछ तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ ने उसे रोकते ही उसने जवानों पर पलटकर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद मजबूरन गोली चलानी पड़ी।
घटना की सूचना पाकर माथाभंगा थाने की Police Hospital पहुंची। शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है।
खबर लिखे जाने तक बीएसएफ की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली। माथाभंगा के अतिरिक्त Police अधीक्षक तन्मय मुखर्जी ने कहा कि बीएसएफ द्वारा एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है।
(Crimes Of India) / सचिन कुमार

