
सोलन, 20 नवंबर (Crimes Of India) । सोलन जिला के ओछघाट स्थित ड्रीम विला होटल के पास वीरवार दोपहर को हुई Firing की घटना में शामिल 21 वर्षीय युवक को Police ने Arrested कर लिया है। आरोपी Bihar के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है और सोलन के एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र है।
Police थाना सोलन को वीरवार दोपहर सूचना मिली थी कि ड्रीम विला होटल के पास एक युवक ने हवा में गोली चलाई है और इसके बाद मौके से फरार हो गया है। Police टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह विवाद बुधवार रात हुए झगड़े से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा निवासी आदित्य कुमार, जो सोलन की निजी यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है, बुधवार रात अपने किराए के कमरे में था। इसी दौरान विश्वविद्यालय के कुछ सीनियर छात्र वहां पहुंचे और आदित्य से बहसबाजी व गाली-गलौच की। घटना की गंभीरता को देखते हुए आदित्य ने अपने परिवार को जानकारी दी। रात को ही उसके पिता राजबल्ली शाह सहित अन्य परिजन सोलन पहुंच गए और गुरुवार सुबह विश्वविद्यालय प्रबंधन से शिकायत दर्ज करवाई। प्रबंधन ने दोपहर 2 बजे दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया था।
दोपहर को आदित्य कुमार, उसके पिता और परिवारजन बातचीत के लिए ड्रीम विला होटल के पास पहुंचे। इसी दौरान पिछली रात झगड़ा करने वालों में शामिल छात्र धर्मा, पुत्र राजू कुमार, निवासी समस्तीपुर Bihar , वहां पहुंच गया। Police के अनुसार, बातचीत के बीच धर्मा ने आदित्य के पिता राजबल्ली शाह से उनकी लाइसेंसी पिस्तौल छीनी और हवा में फायर कर दिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही Police टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही समय में Arrested कर लिया। सोलन के Police अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी धर्मा को हिरासत में ले लिया गया है और घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / संदीप शर्मा

