पिता को कार से कुचलने का आरोपित बेटा गिरफ्तार

Police  की गिरप्तार में आरोपी

— जमीन के विवाद को लेकर Murder करने की सौतेले भाई ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

औरैया, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के औरैया जिले के थाना इलाके में अयाना में 10 नवम्बर को सेवानिवृत्त नायब सूबेदार पिता को बेटे ने कार से कुचल दिया था। इससे उनकी जान चली गई थी। मामले में Murder की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से फरार Murder रोपित बेटे को शुक्रवार की शाम को Police ने Arrested किया है।

अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार, एसआई हरिकेश गुप्ता ने टीम के साथ अयाना- रूपपुर मार्ग पर घेराबंदी कर कब्रिस्तान के पास से अयाना निवासी पदम पाल को Arrested किया है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपित के ​खिलाफ उसके सौतेले भाई किरन कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि 10 नवम्बर को सौतेले भाई पदम ने घर पर जमीन के विवाद में झगड़ा किया था। इसके बाद पिता सेवानिवृत्त नायब सूबेदार रमेश चंद्र पाल (85) शाम पांच बजे के करीब बड़े भाई मोती सागर के साथ तालाब किनारे टहल रहे थे। तभी पदम ने अपनी कार से कुचल कर पिता की Murder कर दी थी।

आरोप लगाया कि पदम घर पर आए दिन जमीन के बंटवारे व पिता की पेंशन को लेकर विवाद करता था। बताया कि पिता ने सभी भाइयों को जमीन में बराबर का हिस्सा दिया था। इसके बाद भी भाई पदम ने कम हिस्सा मिलने की बात कह जबरन खेत जोत लिया था और पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। इसपर पिता ने 25 सितम्बर 2024 को अयाना थाना में ​शिकायत भी की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि Arrested आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसको जेल भेजा गया है।

—————

(Crimes Of India) कुमार

Leave a Comment

Read Next