पिता की हत्या का आरोपित पुत्र गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 26 सितम्बर (Crimes Of India News) । शेरगढ़ Police ने गत 19 सितंबर को आपसी कहासुनी के बाद पिता की Murder करने के आरोपित को Arrested कर लिया है।

Police ने बताया कि पिता और पुत्र के बीच छोटी सी बात पर विवाद हुआ था। तैश में आकर श्रवण ने अपने पिता रूपाराम मेघवाल पर लाठी से वार कर Murder कर दी। इसके बाद वह घटना छुपाकर कमरे में बंद हो गया। अगले दिन बीस सितंबर को वह पत्नी की चतुर्थ श्रेणी परीक्षा दिलाने जोधपुर गया और फिर ससुराल फलसूंड चला गया। फिर 22 सितंबर को वापस शेरगढ़ लौटने पर पिता के बारे में पूछताछ होने पर वह घबराया और फलसूंड चला गया। शाम को घर आकर उसने अपने भाइयों के सामने Murder करना स्वीकार कर लिया। मृतक के परिवार में दो भाई हैं, जो आसरलाई और बालेसर में रहते हैं।

(Crimes Of India) / सतीश

Related posts:

CRIMEsofindia.com/beedi-gutkha-lighter-thrown-from-the-wall-outside-the-jail-premises-recovered/"class="relpost-block-single" >

जेल परिसर में बाहर दीवार से फेंक गए बीड़ी- गुटखा, लाइटर बरामद

शादी का झांसा देकर युवक ने किया शारीरिक शोषण, Arrested

आठ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर युवती से युवक की हुई दोस्ती, कैफे में बुलाकर किया जबरन Rape

Leave a Comment

Read Next