पिता की मौत के बाद भी पेंशन उठाता रहा बेटा

पेंशन उठाने का आरोपी

झुंझुनू, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राजस्थान के झुंझुनू जिले में पचेरी कलां Police थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड Police कर्मी का बेटा अपने पिता की मौत के बाद भी तीन साल तक उसकी पेंशन उठाता रहा। Police ने धोखाधड़ी के आरोप में मृतक रिटायर्ड Police कॉन्स्टेबल भगवान सिंह के बेटे प्रदीप (48) को बुधवार को Arrested कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपित ने कुल 8 लाख 20 हजार 738 रुपये का गबन किया हैं।

पचेरी कलां थानाधिकारी राजपाल ने बताया हरियाणा निवासी राहुल ने 6 फरवरी 2025 को डाक के जरिए पचेरी कलां Police थाने में शिकायत भेज कर बताया था कि राजस्थान Police में कॉन्स्टेबल के पद से रिटायर्ड उनके पड़ोसी भगवान सिंह निवासी कुलताजपुर, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) का निधन 24 सितंबर 2021 को हो गया था। इसके बाद भी भगवान सिंह का बेटा प्रदीप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पचेरी कलां शाखा के खाते संख्या 61020907861 में अपने पिता के जीवित होने के फर्जी दस्तावेज लगाता रहा। इन झूठे दस्तावेज से बेटा तीन वर्ष से लगातार पिता की पेंशन उठा रहा था।

शिकायत के बाद Police ने जांच शुरू की। बैंक और बुहाना ट्रेजरी से पेंशन से जुड़े सभी रिकॉर्ड जुटाए गए जिनमें फर्जीवाड़ा सामने आया। जांच में सामने आया कि प्रदीप ने अपने मृत पिता के हस्ताक्षर करके तीन फर्जी जीवित प्रमाण पत्र तैयार किए। उसने कथित तौर पर एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को विश्वास में लेकर एक प्रमाण पत्र सत्यापित करवाया। जबकि अन्य दो पर फर्जी हस्ताक्षर और अलग-अलग स्कूलों की मोहर का इस्तेमाल किया। थानाधिकारी ने बताया कि आशंका है कि मामले में बैंक कर्मी भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में फिलहाल मामले की जांच जारी है।

—————

(Crimes Of India) / रमेश

Leave a Comment

Read Next