मां को दफनाने आये बेटे की हुई हत्या

Murder  के बाद मातम करते परिजन

बागपत, 12 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बागपत जिले में मां के इंतकाल में आए उसके बेटे नफीस की चचेरे भाइयों ने Murder कर दी। दो साल पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। नफीस का शव Post Mortem के लिए भेज दिया गया है। Police आरोपितों की तलाश कर रही है।

बागपत कस्बे के यमुना मार्ग पर रहने वाले नफीस का दो साल पहले अपने ही चचेरे भाई की बीवी से प्रेम प्रसंग हो गया था। जिसमें दोनों ने भाग कर निकाह कर लिया और सहारनपुर में रहने लगे। यह बात नफीस के चचरे भाई को नागवार गुजरी और दिल में बदले की आग धधकने लगी। बुधवार को नफीस की मां का इंतकाल हो गया। जिसकी सूचना नफीस को मिली और वह बागपत पहुंच गया। जब वह पहुंचा तो नफीस की मां को दफनाया जा रहा था। नफीस के आने की भनक उसके चचेरे भाई शौकीन को लग गई। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नफीस को घेर लिया और ईटों से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नफीस को जिला Hospital में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार का कहना है शव का Post Mortem कराया जा रहा है। मामले की जांच कर रहे हैंं। आरोपितों की तलाश में भी Police लगी हुई है।

—————

(Crimes Of India) / सचिन त्यागी

Leave a Comment

Read Next