सोनभद्र: पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाला पति गिरफ्तार, पत्नी फरार

इमेज

सोनभद्र, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण के आरोप में Police ने मंगलवार देर रात काे एक युवक को Arrested कर लिया। उसके पास से ईसाई धर्म की किताबें और अन्य चीजें बरामद हुई हैं। वहीं, आराेपित की पत्नी मौके से भाग निकली जिसकी तलाश में Police टीम जुट गई।

क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि राबर्ट्सगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री शिवम सिंह राजपूत ने Police को तहरीर दी। उसने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मंगलवार रात काे कुछ लोग बाहर से आकर वार्ड में रहने वाले रामा पाल के घर में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें धन एवं अन्य प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि धर्मांतरण संबंधी सामग्री क्रॉस, बाइबल आदि चीजें मिलीं। रामू एवं उसकी पत्नी प्रार्थना कर लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो धर्मांतरण करवा रहे लोगों ने महिलाओं को आगे कर दिया। विवाद की स्थिति को देखते हुए उन्होंने Police को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचकर Police ने आरोपित रामू को Arrested कर लिया, जबकि उसकी पत्नी रिंकी फरार है।

——————-

(Crimes Of India) / पीयूष त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/in-the-guise-of-a-customer-a-young-man-stole-from-a-grocery-store-and-stole-two-lakh-rupees-from-his-piggy-bank/"class="relpost-block-single" >

ग्राहक के भेष में युवक ने किराना दुकान में की चोरी, गुल्लक से पार किए दाे लाख रुपए

परकोटे से लेकर भीड़भाड़ वाले बाजारों तक सतर्कता शाखा ने हटाए अस्थाई अतिक्रमण

Police मुठभेड़ में अंतरराज्यीय 3 शातिर बदमाश घायल, एक ने किया समर्पण

Leave a Comment

Read Next