बिना सी फॉर्म विदेशी महिलाओं को ठहराने वाला स्पा संचालक गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 08 अक्टूबर (Crimes Of India News) । शास्त्रीनगर Police ने विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 के तहत कार्रवाई करते हुए बिना सी फॉर्म विदेशी महिलाओं को ठहराने वाले एक स्पा संचालक को Arrested किया है।

थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि एक अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज के सामने एशियन सांगा स्पा सेंटर पर दबिश दी थी। इस दबिश के दौरान वहां से तीन विदेशी युवतियां भी मिली लेकिन विदेशी महिलाओं के जोधपुर प्रवास की सूचना न तो विदेशी महिलाओं ने दी और नहीं स्पा संचालक ने दी।

Police ने आरोपी एशियन सांगा स्पा सेंटर के संचालक वार्ड संख्या 42, सिविल एयरपोर्ट रोड, पाबूपुरा निवासी जयकिशन उर्फ सोनू नायक पुत्र जगदीश नायक के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 के तहत एफआइआर दर्ज की थी। एफआईआर आ सूचना एसएसबी जोन में तैनात Police निरीक्षक मोहनदास वैष्णव ने दी थी। Police ने जांच के बाद अब आरोपी को Arrested किया है।

Police ने स्पष्ट किया है कि किसी भी होटल या स्पा सेंटर में विदेशी नागरिकों बिना सी-फॉर्म के पाए जाने पर संचालकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त स्पा सेंटरों और होटलों पर निरंतर सघन जांच और कार्रवाई जारी रहेगी।

(Crimes Of India) / सतीश

Leave a Comment

Read Next