
बरेली, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । अपराध पर नकेल कसने के लिए बरेली Police ने बड़ी कार्रवाई की है। रंगदारी, पशु तस्करी, चोरी और लूट जैसी वारदातों में संलिप्त 15 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर संबंधित थानों ने इनकी आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।
सबसे चर्चित नाम प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मपुरा निवासी जुनैद अली खां उर्फ लकी शाह का है। Police रिकॉर्ड के अनुसार उस पर 17 मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में मौलाना तौकीर रज़ा के बुलावे पर आई भीड़ को उकसाने के आरोप में भी उसका नाम शामिल किया गया था। पिछला निकाय चुनाव भी वह सुर्खियों में रहा, जब भाजपा ने उसे पार्षद टिकट दिया था, लेकिन आपराधिक प्रकरण सामने आने के बाद टिकट वापस ले लिया गया था।
Historysheeter सूची में आंवला के रहीस अहमद उर्फ घिर्री, मोबीन, ज्ञान सिंह, छोटा और केशव उर्फ टेड़ा शामिल हैं। वहीं हाफिजगंज के करन, सुभाषनगर के अनीश ठाकुर और मुकेश कुमार, इज्जतनगर के उजैर, मोहसिन, छुटका, लालू पटेल, अफरोज और सन्नी पटेल के नाम भी दर्ज किए गए हैं।
एसएसपी बोले—
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि जिन अपराधियों का आपराधिक इतिहास लगातार बढ़ रहा है, उन पर पैनी नजर रखी जाएगी। उनके ठिकानों, आर्थिक गतिविधियों और हर मूवमेंट की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। उन्होंने साफ कहा कि जो भी अपराध करेगा, वह जेल जाएगा।
(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

