
जयपुर, 5 दिसंबर (Crimes Of India) । स्टेट क्राइम ब्रांच Police मुख्यालय की टीम ने करीब सात साल से फरार चल रहे एक इनामी आरोपी को Arrested किया है। आरोपी राहुल गुर्जर निवासी कामां जिला डीग घातक हथियारों से जानलेवा हमला करने के एक गंभीर मामले में वांछित था। आरोपी की Arrested ी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त Police महानिदेशक अपराध हवा सिंह घुमरिया के निर्देशन और अतिरिक्त Police अधीक्षक राजेश मलिक के निकट सुपरविजन में की गई। टीम को सूचना मिली कि आरोपी राहुल गुर्जर, जो डीग के अडावली गाँव में फरारी काट रहा था। वह Uttar Pradesh के कोसी छाता क्षेत्र में आयोजित हो रहे गुर्जरों के मेले में शरीक होने के लिए बस से जा रहा है। इस सूचना पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कामां बस स्टैंड पर घेराबंदी की और आरोपी को डिटेन कर लिया। जिसे बाद में अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना कामां Police को सौंप दिया गया।
अतिरिक्त Police महानिदेशक अपराध हवा सिंह घुमरिया ने बतया कि घातक हथियारों से हमला और लूट Arrested आरोपी राहुल गुर्जर 13 मार्च, 2019 को घटित अपराध में फरार चल रहा था। प्रार्थी रवि ने Police को दी शिकायत में बताया था कि जब वह अपनी पत्नी अमीषा को 12वीं कक्षा का पेपर दिलाने कामां ले जा रहा था, तब राहुल और रामवीर ने उसकी पत्नी के साथ गंदे अपशब्दों का प्रयोग कर छेड़छाड़ की। दोपहर में लौटते समय विमलकुण्ड के पास इन दोनों और तीन अन्य बदमाशों ने जबरन उनकी Motorcycle रोक ली। रामवीर ने अमीषा का हाथ पकड़कर खींच लिया और दोनों ने मिलकर बुरा काम करने की कोशिश की। जब परिजन उन्हें छुड़ाने आए, तो सभी आरोपियों ने अपने परिवार के कई अन्य सदस्यों को बुला लिया।
आरोपियों के समूह ने अवैध घातक हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। मुख्य आरोपी देवीराम ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर किया, जिसमें प्रार्थी का भाई बाल-बाल बचा। इस हमले में प्रार्थी के कई परिजनों को गंभीर चोटें आईं। रिपोर्ट दर्ज कराने जाते समय सरकारी Hospital के सामने आरोपियों ने दोबारा घेर कर प्रार्थी के चाचा चनवा के सिर पर फरसे से वार किए, जिससे वे लहूलुहान हो गए। साथ ही, आरोपी Motorcycle , एक मोबाइल और लगभग 10-12 हजार रुपये लूटकर ले गए थे।
इस लंबी फरारी के बाद आरोपी की Arrested ी Police टीम की सक्रियता और तकनीक आधारित निगरानी का परिणाम है। उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार और एएसआई दुष्यंत सिंह की विशेष भूमिका और हेड कांस्टेबल शाहिद अली व कांस्टेबल बृजेश कुमार के साथ थाना कामां प्रभारी भरत सिंह, कांस्टेबल अमित एवं अजय का भी सराहनीय सहयोग रहा।
—————
(Crimes Of India)

