छह दिन बाद मां ने दर्ज कराया पति के खिलाफ Trial
हमीरपुर, 28 सितम्बर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सौतेले बाप ने नाबालिग पुत्री के साथ Rape का असफल प्रयास किया। पत्नी के अचानक आ जाने पर मौके से भाग निकला। रविवार को पीड़िता की मां ने पति के खिलाफ Trial दर्ज कराया है। घटना छह दिन पुरानी है आरोपी घटना के बाद फरार है।
थाना क्षेत्र की एक महिला ने Trial दर्ज कराते हुए बताया कि पति की मौत के बाद उसने गांव निवासी विक्रम सिंह उर्फ मुन्ना से दूसरा विवाह किया था। पूर्व पति से उसकी 11 वर्ष की नाबालिग पुत्री है। गत 22 सितंबर को तड़के 3 बजे छत के ऊपर बने कमरे में पुत्री सो रही थी तभी पति उसकी चारपाई में लेट गया और गलत हरकतें करने लगा। इसी बीच मेरे आने पर वह मौके से भाग गया। Police ने बीएनएस की धारा 72 (2) एवं लैंगिक अपराधों में संरक्षण 2012 के अधिनियम के तहत 9एम, 9एन, 10 के तहत Trial दर्ज किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही इसे जेल भेजा जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

