एसटीएफ बरेली यूनिट ने असम व बंगाल से चुराए गए चार ट्रैक्टर पकड़े, चार गिरफ्तार

एसटीएफ बरेली यूनिट ने असम व बंगाल से चुराए गए चार पकड़े गए ट्रैक्टर।

मुरादाबाद, 27 नवम्बर (Crimes Of India) । Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह Police लाइन सभागार में गुरूवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि एसटीएफ की बरेली यूनिट ने आज मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के हाकिमपुर रेलवे स्टेशन रोड पर असम और पश्चिम बंगाल से चोरी किए गए चार ट्रैक्टर, एक कैंटर और दो इंजन समेत अन्य सामान बरामद किया है। मामले में Police ने चार लोगों को Arrested कर लिया है।

एसपी सिटी ने बताया कि एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी के ट्रैक्टर लेकर पाकबड़ा क्षेत्र की ओर आ रहे हैं। सूचना पर एसटीएफ ने हाकिमपुर स्टेशन रोड पर बड़े तालाब से करीब 100 मीटर पहले घेराबंदी कर चार ट्रैक्टर लादकर ला रहे कैंटर को रोक लिया। साथ ही चार लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अमरोहा के थाना डिडौली थाना क्षेत्र के चौधरपुर निवासी लईक, संभल जिले के थाना नखासा के मोहल्ला रुकनुद्दीन निवासी शेरपाल और अमरोहा के थाना डिडौली के गांव मिलक गौसपुर निवासी मुस्तकीम व जाने आलम बताया।

Police आरोपितों के कब्जे से चोरी की चार ट्रैक्टर, कैंटर, चेसिस से अलग किए गए दो जॉनडियर इंजन, चार मोबाइल फोन और 2920 रुपये नकद बरामद किया। उप निरीक्षक अमित कुमार एसटीएफ की तहरीर पर पाकबड़ा Police ने चोरी और बरामदगी की प्राथमिकी दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित ट्रैक्टरों को बेचने के लिए जा रहे थे।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next