एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को लखनऊ से दबोचा

लखनऊ, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को Arrested किया हैं। अभियुक्त गोंडा जिले के थाना कर्नलगंज से वांछित है।

एसटीएफ के अपर Police अधीक्षक संजीव कुमार दीक्षित ने बताया कि गोंडा जिले के थाना कर्नलगंज में दर्ज मुकदमे में वांछित 50 हजार का इनामी सूरज कुमार लखनऊ में छिपकर रह रहा है।

एसटीएफ निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी की टीम ने उसे इन्दिरा नगर के सिद्धि इण्टर प्राइजेज के पास से Arrested कर लिया।

पूछताछ पर उसने बताया कि वह गन्ना कटाई के सीजन में लगभग 3 वर्षों से गोंडा के ग्राम गद्दोपुर आता जाता था। इसी साल मई माह 2025 में उसी गाँव की रहने वाले एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर शादी करने का लालच देकर अपने घर सीतापुर ले आया। कुछ दिन बाद वह लड़की अपने गाँव चली गयी।

इसी सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज, गोण्डा में इसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत होने के बाद वह भागकर राजस्थान चला गया। वहां कुछ दिन रहने के बाद लखनऊ आ गया और यही पर छिपकर रह रहा था। पूर्व में भी उसके विरूद्ध सीतापुर जिले के एक थाना में Trial दर्ज था, जिसमें जेल भी गया था। Arrested इनामी बदमाश के खिलाफ़ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए थाना करनैलगंज Police को सुपुर्द कर दिया गया है।

—————

(Crimes Of India) / दीपक

Leave a Comment

Read Next