कोचिंग जाने के लिए निकला छात्र लापता, परिवार परेशान

परिजनों के साथ खड़ा छात्र गजानन

हमीरपुर, 4 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में ग्राम पंचायत चंडौत से 14 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्र मंगलवार शाम को कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन न तो कोचिंग पहुंचा और न ही घर लौटा। परिजनों ने शनिवार को थक-हारकर Police में शिकायत दर्ज कराई है।

लापता छात्र की पहचान गजानंद के रूप में हुई है, जो दसवीं कक्षा का छात्र है और अपने पिता हरिमोहन महाराज के साथ रहता है। परिजनों के अनुसार, गजानंद घर से कोचिंग के लिए निकला था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों, शिक्षकों और दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार परिजनों ने चंडौत Police चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट की एक प्रति जरिया थाने में भी दी गई है। Police ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है। जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने शनिवार को बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश कराई जा रही है।

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/husband-and-wife-injured-in-collision-between-two-bikes-in-mandrela/"class="relpost-block-single" >

मंड्रेला में दो बाइकों की भिड़ंत में पति-पत्नी घायल

बनकटा Police और शातिर पशु तस्कर के बीच मुठभेड़,तस्कर घायल

एक किलो 6 ग्राम चरस मामले में मुख्य आरोपी कुल्लू से Arrested

Leave a Comment

Read Next