
प्रयागराज,14 नवंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित झूंसी थाना क्षेत्र में हण्डिया में आपूर्ति निरीक्षक के पद तैनात नंद किशोर यादव को Uttar Pradesh के भ्रष्टाचार निवारण की प्रयागराज टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथ दस हजार रूपए का घूस लेते हुए Arrested किया। यह जनकारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन प्रयागर के ट्रैप प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने दी।
Arrested आरोपित देवरिया जनपद के खोखा राम बढत्रव गांव निवासी नन्द किशोर यादव पुत्र राजवंश यादव प्रयागराज के हण्डिया तहसील में आपूर्ति निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। जिसे शुक्रवार को ट्रैप टीम प्रभारी की पूर्व योजना के मुताबिक घूस के एवज में दस हजार रूपए लेते हुए झूंसी के आवास विकास कालोनी योजना नम्बर 3 लेबर चौराहे के समीप से Arrested किया। Arrested आरोपित के खिलाफ झूंसी थाने में भ्रष्टाचार निवारण के तहत Trial दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

