
जोधपुर, 25 नवम्बर (Crimes Of India) । जोधपुर ग्रामीण की जिला स्पेशल टीम और शेरगढ़ Police ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देकर डोडा पोस्त तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। Police ने 22.68 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद कर छह गाडिय़ों को पकड़ा है। शेरगढ़ के सरहद गोगादेवगढ़ में धोरा रिसोर्ट के पास सुनसान जगह पर तस्करों ने अवैध डोडा पोस्त लॉंचिंग पैड बना रखा था। जहां पर बड़े वाहनो में भारी मात्रा में डोडा पोस्त मंगावा कर रात में छोटे लग्जरी वाहनों से स्थानीय स्तर पर सप्लाई किया जा रहा था। डीएसटी एवं Police थाना शेरगढ ने विषेश योजना के तहत संयुक्त घेराबंदी कर दिया कार्रवाही को अंजाम।
ग्रामीण Police अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए डीएसटी व Police थाना शेरगढ की संयुक्त कार्रवाई में Police थाना शेरगढ के सरहद गोगादेवगढ़ में धोरा रिसोर्ट के पास सुनसान जगह पर बनाये गये डोडा पोस्त लॉंचिंग पेड पर दबिश देकर मौके से पांच लग्जरी वाहनों एवं एक ट्रेक्टर-ट्रॉली में भरा कुल 22 क्विंटल 68 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर सभी छह वाहनों को जब्त करने में सफलता प्राप्त की हैं।
विशेष अभियान के तहत एएसपी भोपाल सिंह लखावत के निकट सुपरविजन एवं डीएसटी प्रभारी श्री श्रवणकुमार भंवरिया के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के हैडकांस्टेबल विरेन्द्र खदाव को सूचना प्राप्त हुई की Police थाना शेरगढ के सरहद गोगादेवगढ़ में धोरा रिसोर्ट के पास सुनसान जगह पर अवैध डोडा पोस्त तस्करों ने स्पेशल लॉचिंग पेड बना रखा हैं जहां डोडा तस्कर बाहर से बड़े वाहनों से भारी मात्रा में डोडा पोस्त मंगवाकर उतरवाते हैं तथा इसके बाद अवैध डोडा पोस्त को छोटे लग्जरी वाहनों में भरकर रात्री के समय में स्थानीय स्तर पर सप्लाई करते हैं।
Police द्वारा अवैध डोडा पोस्त लॉंचिंग पेड पर दबिश दी गई जहां पर एक ट्रेक्टर-ट्रॉली, एक इसुजू, एक मारूति स्वीफ्ट एवं तीन हुंडई, क्रेटा जैसे लग्जरी वाहनों में भरा कुल 22 क्विंटल 68 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
(Crimes Of India) / सतीश

