
कोटा, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नयापुरा थाना क्षेत्र के एक होटल में शनिवार को 12वीं कक्षा की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। मृतका बारां जिले के केलवाड़ा क्षेत्र के ऊनी गांव की रहने वाली थी। परिजनों ने Murder की आशंका जताते हुए Police पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर Police समय पर सक्रिय हो जाती तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी।
घटना के बाद परिजन Post Mortem हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए और शव लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान Police और परिजनों के बीच नोकझोंक भी हुई।
Police के अनुसार मृतका प्रीति (18) शनिवार सुबह घर से महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। स्कूल ऊनी गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर है, लेकिन वह स्कूल जाने की बजाय 120 किलोमीटर दूर कोटा के नयापुरा इलाके के आरएन होटल पहुंची और वहां कमरा नंबर 112 बुक किया।
शाम को जब चेकआउट का समय हुआ, तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर बाद जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो स्टाफ ने रोशनदान से झांककर देखा। अंदर प्रीति फंदे से लटकी हुई थी।
सूचना पर नयापुरा Police मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। कमरे से स्कूल का आईकार्ड और आधार कार्ड बरामद किए गए।
होटल संचालक ने बताया कि प्रीति ने अकेले कमरा लिया था। मृतका के चाचा रामराज उर्फ रवि ने बताया कि प्रीति के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। शाम करीब 4.30 बजे जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने केलवाड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन Police ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
रामराज ने आरोप लगाया कि अगर Police ने तुरंत कार्रवाई की होती, तो शायद प्रीति आज जिंदा होती। यह आत्मMurder नहीं, बल्कि Murder है। Police जांच में पता चला है कि होटल के सीसीटीवी कैमरे घटना के वक्त बंद थे, जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं। Police अब होटल संचालक से पूछताछ कर रही है और कॉल डिटेल्स खंगालने की तैयारी में है। नयापुरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच Murder और आत्मMurder दोनों एंगल से की जा रही है। शव का Post Mortem मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / रोहित

