बरेली में डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध मौत, पति, ससुर समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज

मृतका एडवोकेट महजबीन अंसारी। फाइल फोटो

मायका पक्ष ने कहा कि गले में चाेट के निशान

बरेली, 27 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बरेली जेिले में दहेज के नाम पर एक और बेटी की जान चली गई। शादी के महज नौ महीने बाद एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया। मायके पक्ष ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज Murder का गंभीर आरोप लगाया है। Police ने शव Post Mortem के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाद निवासी डॉक्टर मोहम्मद तल्हा की 26 वर्षीय पत्नी एडवोकेट महजबीन की बीती रात घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मायके पक्ष जिला Hospital पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने महजबीन को मृत घोषित कर दिया।

मृतका के चाचा, मोहल्ला सहसवानी टोला निवासी एडवोकेट अच्छन अंसारी ने बताया कि महजबीन का विवाह 27 फरवरी 2025 को धूमधाम से हुआ था। विवाह में एक कार भी दहेज में दी गई थी, लेकिन ससुराल पक्ष अपनी मनपसंद कार न मिलने पर नाराज चल रहा था। आरोप है कि इसी बात को लेकर महजबीन को आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। कई बार उसने मायके वालों को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने समझा-बुझाकर उसे ससुराल भेज दिया।

परिवार वालों का कहना है कि महजबीन की गर्दन पर चोट के स्पष्ट निशान हैं, जिससे Murder की आशंका गहरा गई है। मायके पक्ष ने पति, ससुर, सास, दो नंद और नंदोई के खिलाफ दहेज Murder का Trial दर्ज कराया है। आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। Police ने Post Mortem रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद वजह स्पष्ट होगी। आरोपियों की Arrested ी के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next