

सुलतानपुर, 5 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में गुरुवार देर शाम हुए विवाद के बाद एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए कई थानों की Police और क्षेत्राधिकारी मौके पर गांव पहुँचे।
मोतिगरपुर थाने के परमानपट्टी (दामोदरपुर) निवासी संजय (20) पुत्र स्व. परशुराम गुरुवार शाम सब्जी लेने घर से पास के रामगढ़ बाजार गया था। जहां सब्जी बेचने वाले किशन सिंह पुत्र अमरदेव सिंह निवासी बहाउद्दीनपुर, थाना गोसाईगंज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि संजय रामगढ़–काछा भिटौरा मार्ग पर गाँव के किनारे संदिग्ध हालत में पड़ा है। परिजन मौके पर पहुँचे और उसे ठेले पर लादकर घर ले आए तथा चारपाई पर लिटा दिया। शुक्रवार सुबह संजय मृत अवस्था में मिला। संजय के बड़े भाई रवि कुमार ने बताया कि जिस स्थान से संजय मिला, वह रामगढ़ से सिर्फ 300 मीटर दूर है। उन्होंने दावा किया कि रात में होश आने पर संजय ने उन्हें बताया था कि किशन सिंह ने उसकी बुरी तरह पिटाई की थी। संजय की पीठ व अन्य हिस्सों पर बेल्ट व रॉड से पीटने के काफी निशान थे।
बेलहारी चौकी इंचार्ज शिव बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष मोतिगरपुर अशोक कुमार सिंह Police बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया। इसके अलावा सीओ जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी, गोसाईगंज, जयसिंहपुर, कोतवाली देहात व करौंदीकला की Police भी मौके पर पहुंची। परिवार में मां सुनीता, बड़ा भाई रवि कुमार, छोटे भाई मंजय और अमित के अलावा दो विवाहित बहनें कंचन व रंजना हैं। पिता परशुराम की दो साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मारपीट या घायल होने की कोई सूचना Police को नहीं मिली थी। परिजनों ने युवक को रात में घर ले जाकर न तो इलाज कराया और न Police को अवगत कराया। भाई की तहरीर पर Murder का Trial दर्ज किया गया है।
—————
(Crimes Of India) / दयाशंकर गुप्त

