फिल्मी स्टाइल में पकड़ी डोडा-पोस्त से भरी एसयूवी : 415.52 किलो डोडा-पोस्त व पिस्टल बरामद

jodhpur

जोधपुर, 3 दिसंंबर (Crimes Of India) । जिले की ग्रामीण Police की डीएसटी एवं Police थाना बिलाड़ा ने विशेष योजना के तहत डोडा-पोस्त से भरी फॉर्च्‍यूनर पकड़ी है। हालांकि तस्कर भागने में कामयाब हो गए। Police ने गाड़ी का पीछा कर टायर बस्ट किया और गाड़ी से 415.52 किलो डोडा-पोस्त व एक पिस्टल मय चार राउण्ड जब्त किया।

ग्रामीण Police अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम को लेकर डीएसटी व Police थाना बिलाड़ा ने संयुक्त कार्रवाई की है। जिला विशेष टीम के कांस्टेबल हरेन्द्र लोहरा की आसूचना पर बिलाड़ा थानाधिकारी सवाईसिंह व डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भवंरिया के नेतृत्व में जयपुर-जोधपुर हाईवे के बिलाड़ा बाईपास पर Police जाब्ता द्वारा संयुक्त नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दोरान सफेद रंग की बिना नम्बरी फॉर्च्‍यूनर गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसको Police जाब्ता ने रूकवाने का प्रयास किया तो फॉच्र्यूनर वाहन चालक ने नाकाबंदी तोडक़र गाड़ी भगाने का प्रयास किया। इस पर डीएसटी के हैड कांस्टेबल विरेन्द्र चौधरी ने अपनी सूझबूझ से फॉर्च्‍यूनर गाड़ी के सामने टायर बस्टर (स्टॉप स्टिक) लगाकर टायर बस्ट कर दिए। इसके बाद भी फॉर्च्‍यूनर चालक गाड़ी को पिचियाक की तरफ हाईवे पर भगा ले गया और पिचियाक के पास लूनी नदी ब्रिज पर वाहन को लावारिस अवस्था में छोडक़र फरार हो गया। Police ने बिना नम्बरी फॉर्च्‍यूनर गाड़ी की तलाशी ली गई तो कुल 24 प्लास्टिक कट्टो में 415.52 किलो अवैध डोडा पोस्त तथा एक लोडेड पिस्टल मय चार कारतूस बरामद हुए।

(Crimes Of India) / सतीश

Leave a Comment

Read Next