दुष्कर्म के प्रयास का आराेपित ताज मोहम्मद मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

मौके पर मौजूद Police

फिरोजाबाद, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद फिराेजाबाद में थाना शिकोहाबाद Police ने शनिवार को घर में घुसकर नाबालिग से Rape के प्रयास करने वाले आराेपित को मुठभेड़ में Arrested किया है। पैर में गोली लगने से घायल आराेपित को उपचार के लिए Hospital भेजा गया है।

अपर Police अधीक्षक (देहात) अनुज चौधरी ने बताया कि जनपद में “मिशन शक्ति 5.0 अभियान” के तहत महिला सम्बन्धित अपराधों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की Arrested ी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार ने थाना Police टीम के साथ आज सुबह क्षेत्र में गश्त के दाैरान सूचना मिलने पर चेकिंग के दाैरान नाबालिग से Rape मामले में वांछित आराेपित ताज मोहम्मद उर्फ कदरुआ पुत्र सफी मोहम्मद निवासी असुआ काे नगला पोहपी रोड पर घेर लिया।

Police काे देख Rape आराेपित ताज माेहम्मद ने Firing शुरु कर दी। आत्मरक्षार्थ Police टीम की Firing में पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल हालत में पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त ताज मोहम्मद को इलाज के लिए Hospital भिजवाया गया है। घायल आराेपित के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। Arrested ी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next