सुन्नी में टैक्सी जलकर खाक, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

Crime

शिमला, 09 क्टूबर (Crimes Of India News) । शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र में खड़ी एक टैक्सी रहस्यमय परिस्थितियों में जलकर खाक हो गई। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। Police ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय हेत राम निवासी गांव बगी सुम्मा, डाकघर ओगली, तहसील सुन्नी ने Police को बताया कि उन्होंने अपनी टैक्सी (अर्टिगा, नंबर HP01A-9366) 7 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे टैक्सी यूनियन कार्यालय के पार्किंग में खड़ी की थी। अगले दिन यानी 8 अक्तूबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब वे अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि वाहन का पिछला दरवाजा टूट चुका था और पूरी टैक्सी अंदर से जल चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही सुन्नी थाना Police मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में वाहन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। Police ने इस संबंध में Indian Judicial Code (BNS) की धारा 326(एफ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Police थाना सुन्नी मामले की जांच में जुट गई है। Police ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next