शिक्षक दंपत्‍त‍ि की घर में बेरहमी से हत्‍या, पुल‍िस ने एक संदेही को ल‍िया ह‍िरासत में

शिक्षक दंपत्ति की Murder

खैरागढ़, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के अतरिया गांव में शुक्रवार अलसुबह एक दंपति की उनके ही घर में बेरहमी से Murder कर दी गई है। घटना सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर गंडई Police मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

गंडई Police से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान भदेरा मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) के रूप में हुई है। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। Police ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़ोसी भगवती गोंड (35) को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि संदेही मृतक दंपति के घर के ठीक सामने रहता था। शुरुआती जांच में Murder के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन Police आपसी रंजिश और अन्य संभावित पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि संदेही से पूछताछ जारी है। वहीं Murder में प्रयुक्त हथियार की तलाश की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Leave a Comment

Read Next