
प्रयागराज, 06 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र में गेहूं के खेत में गुरुवार को किशोरी का शव मिला है। किशोरी की गला रेतकर Murder की गई है। सूचना पर पहुंची Police टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Police उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि घूरपुर के कांटी गांव में सरिता (15) का शव आज गेहूं के खेत में मिला है। इस सूचना पर पहुंची थाना Police टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पर पहुंची हुई है और साक्ष्य जुटा रही है। प्रथम दृष्टया किशोरी की गला रेतकर Murder की गई है। परिवार से तहरीर मिलते ही इस संबंध में Trial दर्ज आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

