डेहरी इन सोन, , 2 दिसंबर (Crimes Of India) । रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी टोला में आज रात गोली लगने से एक किशोर घायल हो गया।
Police के अनुसार घायल किशोर 14 वर्षीय वीर कुमार बताया जाता है। वह अमरी टोला निवासी बजरंगी राम का पुत्र बताया जाता है। घायल किशोर को इलाज के लिए सदर Hospital में भर्ती कराया गया है। चिकित्सको के अनुसार किशोर के पीठ में गोली लगी है। घायल किशोर को बेहतर इलाज के लिए सदर Hospital से रेफर किया गया है। घटना के सूचना मिलने के बाद Police Hospital पहुंच गई है।
किशोर को गोली कैसे लगी, इस संबंध में Police घायल किशोर की मां सुषमा से पूछताछ कर रही है। मां के अनुसार किशोर घर के बाहर में था, फायर होने की सूचना के बाद जब वह बाहर गई तो देखी कि उसका पुत्र घायल होकर गिर पड़ा है।
अनुमंडल Police पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले की पहचान हो गई हैl उसकी Arrested ी को Police छापेमारी कर रही है l
Police मामले के पड़ताल में जुट गई है।
—————
(Crimes Of India) / उपेन्द्र मिश्रा

