
बरेली, 16 नवंबर (Crimes Of India) । हाफिजगंज थाना Police ने टेंपो लूट की वारदात का खुलासा कर मात्र 36 घंटे के भीतर तीन बदमाशों को Arrested कर लिया। Police ने इनके कब्जे से लूटा गया टेंपो, तमंचा, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। तीनों आरोपित पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के अभयराजपुर निवासी गौरव गंगवार शुक्रवार शाम टेंपो से बरखेड़ा मार्ग होते हुए सीठोर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर तमंचे के बल पर मोबाइल, 1270 रुपये और टेंपो लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने गौरव की पिटाई की और बंधक बनाकर खाई में फेंक दिया। किसी तरह बाहर निकलकर गौरव ने क्योलड़िया थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट मिलते ही Police सक्रिय हो गई।
थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने रविवार काे बताया कि शनिवार रात एसआई रोबिन कुमार, नितेश चौधरी, सिपाही दिनेश कुमार और प्रेम सिंह गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि देशनगर तिराहे के पास तीन युवक टेंपो में बैठकर किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। टीम ने घेराबंदी कर तीनों को मौके से पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ सोमपाल, जितेंद्र उर्फ गंठा और लोकेश उर्फ अर्जुन उर्फ लड्डू निवासी नकटी नरायनपुर, थाना क्योलड़िया के रूप में हुई। इनके खिलाफ हाफिजगंज और क्योलड़िया थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। Police ने तीनों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

