ऊना, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । उपमंडल अंब के तहत चुरुडू में सोमवार बीती मध्य रात्रि में चार घरो में चोरी की घटनाओ के होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार चुरुडू वार्ड नंबर पांच निवासी रविन्द्र कौंडल वार्ड नम्बर दो के राम नारायण, अवतार सिंह, जगपाल सिंह के घर में चार अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। जिसमे एक घर के निवासी राम नारायण के घर से चोरो के द्वारा एक सन्दूक चुराया गया है जो कि साथ कि गारनी खड्ड के किनारे खुला पाया गया। वहीं वाकी के घरों में चोरो के द्वारा चोरी के असफल प्रयास किये गए है ।
वहीं वार्ड नम्बर पांच निवासी रविन्द्र के घर पर चोरो द्वारा पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। वहीं घर में पाले गए कुत्ते ने अजनबियों की आहट पाकर जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया। कुत्ते की आवाज सुनकर घर के मालिक और परिजन जाग गए। घर के लोगों की हलचल देखते ही चोर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गौरतलब है कि रविन्द्र कौंडल के घर में करीब एक साल पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसमें चोरों ने नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ किया था। जिसके आरोपी भी Police की पकड़ में है परन्तु अभी Police के द्वारा उनसे सामान व् नकदी की रिकवरी नहीं की जा सकी ऐसे में दोबारा चोरी की कोशिश से परिवार के साथ-साथ आसपास के लोग भी भयभीत हैं।
वहीं अवतार सिंह और जगपाल सिंह के घरों में चोरो के द्वारा असफल रहने पर चोरो ने घर के बाहर से कुंडी लगाकर भाग गए। ग्रामीणों ने रात के समय गश्त बढ़ाने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की मांग Police प्रशासन से की है।
वहीं घटना की सूचना तत्काल Police को दी गई। सूचना पाकर Police दल मौके पर पहुंचा और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गयी है। Police ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही Arrested कर लिया जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / विकास कौंडल

