कोंडागांव :बलात्कार की वारदात को अंजाम देने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार

Rape  की वारदात को अंजाम देने वाला फरार आरोपी Arrested

कोंडागांव, 14 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के विश्रामपुरी थाना Police ने Rape मामले में फरार चल रहे आरोपित विदेश कुमार मरकाम को Arrested कर लिया है। Police ने Arrested आरोपित विदेश कुमार मरकाम के विरूद्ध कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।

विश्रामपुरी Police से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 6 नवंबर को विश्रामपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 4 नवंबर को आरोपित विदेश कुमार मरकाम ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर Police ने धारा 64, 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की। शुक्रवार को Police ने आरोपित को Arrested किया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं कोंडागांव Police का कहना है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त और फौरन कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / राकेश पांडे

Related posts:

CRIMEsofindia.com/smuggler-tries-to-infiltrate-on-india-bangladesh-border-civilian-dies-after-being-shot/"class="relpost-block-single" >

भारत–बांग्लादेश सीमा पर तस्कर की घुसपैठ की कोशिश, गोली लगने से नागरिक की मौत

Bihar के लखीसराय में आईटीबीपी जवान ने पिता की Murder कर जान दी

बिजली विभाग का हैड कैशियर Arrested , लाखों रुपए गबन करने का आराेप

Leave a Comment

Read Next