कथावाचक की चोटी काटने और हिंसा मामले का फरार मुख्य आरोपित यूट्यूबर गगन यादव गिरफ्तार

H

इटावा, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के इटावा जनपद में थाना बकेवर क्षेत्र में कथावाचक की चोटी काटने के बाद फैली हिंसा के मामले में वांछित मुख्य आरोपित यूट्यूबर गगन यादव को Police ने Arrested कर लिया है।

अपर Police अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद्र ने मंगलवार काे बताया कि बीते 26 जून को थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत दादरपुर गांव में घटित हिंसा मामले में मुख्य साजिशकर्ता गगन यादव को आज Police टीम ने मेरठ से Arrested कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस हिंसात्मक घटना में Police ने पूर्व में 19 उपद्रवियों को Arrested कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं 13 वाहनों को सीज किया गया था। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता गगन यादव हिंसा के बाद से फरार चल रहा था, उसे आज Arrested कर जेल भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते 26 जून को थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत दादरपुर में कथावाचक की चोटी काटने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से राजनैतिक टिप्पणी करने के बाद यूट्यूबर गगन यादव के आह्वान पर दादरपुर गांव में हिंसात्मक घटना हुई थी। इस घटना में शामिल 19 उपद्रवियों को Police ने पहले ही पकड़कर जेल भेजते हुए कानूनी कार्यवाही की थी।————-

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Leave a Comment

Read Next