दुष्कर्म का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया

मुठभेड़ में घायल आरोपित

वाराणसी, 05 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के वाराणसी लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम Police और Rape के आरोपित के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें आरोपित को गोली लग गई। Police ने उसे घायल अवस्था में Arrested कर Hospital में भर्ती कराया है।

डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बुधवार दोपहर Police को सूचना मिली थी कि लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ Rape की वारदात हुई है। सूचना मिलते ही Police टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को जिला Hospital में भर्ती कराया गया। बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Police ने तत्काल Trial दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपित करन, जो मजदूर है, लमही क्षेत्र का निवासी है। देर शाम Police ने जब लमही टीएफसी रोड पर घेराबंदी की, तो करन ने Police टीम पर Firing कर दी। जवाबी कार्रवाई में Police की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। Police ने उसे मौके से Arrested कर उपचार के लिए Hospital भेज दिया।

परिजनों के अनुसार, बच्ची दोपहर में घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोसी करन उसे टॉफी दिलाने के बहाने पास की झाड़ियों में ले गया और वहां उसके साथ Rape किया। बच्ची की हालत बिगड़ने पर वह उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और Police को सूचना दी। लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / श्रीधर त्रिपाठी

Leave a Comment

Read Next