दो साल पहले चोरी हुई कार बरामद, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था आरोपित

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना सेक्टर 58 Police ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर एक शातिर वाहन चोर को Arrested किया है। Police ने इसके पास से चोरी की टाटा नेक्शन कार और कुछ कारों के नंबर प्लेट आदि बरामद किया है।

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि बीती रात को उप निरीक्षक गौरव पंवार गश्त पर थे। उन्होंने सेक्टर 62 के डी- पार्क के पास एक कार को चेकिंग के लिए रोका। सीट पर बैठे व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम हिमांशु पुत्र सर्वेंद्र बताया। उन्होंने बताया कि जब कार के पेपर चेक किए गए तो वह दस्तावेज देने में असफल रहा। जब कार के नंबर को ई- चालान एप पर डालकर चेक किया गया तो कार का नंबर कुछ और निकला, जबकि कार पर कोई और नंबर प्लेट लगी थी। उन्होंने बताया कि जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त कार को उसने 2 वर्ष पूर्व सेक्टर 63 से चोरी की थी। यह कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहा था। उन्होंने बताया कि Police ने आरोपी को Arrested कर लिया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next