
अमेठी, 19 नवंबर (Crimes Of India) । अमेठी जनपद के थाना बाजारशुक्ल क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद पति द्वारा पत्नी की नाक दांतों से काटकर अलग कर देने की घटना चर्चा में है। Police ने मामले में नामजद आरोपित राजेन्द्र साहू (32) को मंगलवार देर रात Arrested कर लिया। जिले के
जिले के ग्राम पूरे लदई दुबे मजरे दक्खिन गांव क्यार की यह घटना है। साेमवार शाम काे इस वारदात के समय दंपति के तीन मासूम बच्चे मौके पर मौजूद थे, जो डर के मारे रोते-बिलखते रहै और पड़ाेसियाें ने माैके पर पहुंच कर घायल काे Hospital पहुंचाया था। पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना बाजारशुक्ल में आरोपी राजेन्द्र साहू के खिलाफ Trial अपराध संख्या 309/25, धारा 115(2), 352, 118(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया। Police टीम ने आरोपित काे अरही नाला के पास से मंगलवार रात 8:32 बजे Arrested कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधर घायल पत्नी सुनीता का उपचार एम्स रायबरेली में हाे रहा है।
————–
(Crimes Of India) / लोकेश त्रिपाठी

