महिला से अशोभनीय हरकत करने वाला आरोपि‍त गिरफ्तार, आरोपि‍त पहुंचा जेल

Police  के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 8 नवंबर (Crimes Of India) । ज‍िले के थाना घरघोड़ा Police ने महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपि‍त को Arrested कर आज शन‍िवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। Police की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

पीड़ित महिला ने थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सात नवंबर को वह सुबह करीब 10:30 बजे अपने पति के साथ पड़ोसी के घर गई थी। इसी दौरान वहाँ मौजूद शंकर राम गुप्ता ने सभी के सामने अशोभनीय बातें कहकर महिला के साथ छेड़खानी की। आरोपि‍त की हरकत पर वहां मौजूद लोगों ने तत्काल उसे फटकार लगाई और मौके से भगा दिया।

महिला की शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के निर्देशन में टीम ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपि‍त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपि‍त की पहचान शंकर राम गुप्ता उर्फ लल्लू, (उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्राम चारमार, थाना घरघोड़ा, रायगढ़ के रूप में हुई। आज उसे विधिवत Arrested कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Police टीम की सराहनीय भूमिका महिला संबंधी अपराधों में तत्परता और संवेदनशीलता दिखाने वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, आरक्षक दिनेश सिदार, प्रदीप तिग्गा और दीप रोशन एक्का शामिल रहे, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की ।

—————

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Leave a Comment

Read Next