वीडियो को एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपित गिरफ्तार

वीडियो को एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपित Arrested *

गोरखपुर, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । गुलरिहा Police ने आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने और विरोध जताने पर जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन वयस्कों को Arrested कर जेल और एक बाल अपचारी को किशोर न्यायालय में पेश कर सुधार गृह भेज दिया। मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल हरपुर का है।

12 अक्टूबर को गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल हरपुर निवासी अनुज कुमार ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जंगल हरपुर के कुछ युवक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बातें पोस्ट किया था। आरोपियों ने आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने को लेकर विरोध जताने पर उन्हें और उनके दोस्त प्रदीप को पहले फोन पर गाली दी। इसके बाद रास्ते में रोककर बांका, तलवार, छुरी और हॉकी से जान से मारने की नीयत से हमला किया।

अनुज कुमार और उनके दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाई। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए, जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। Police ने 14 अक्टूबर को दोपहर में फुलवरिया रोड नहर पुलिया के पास से आरोपियों को Arrested किया। Arrested किए गए आरोपितों में शमशेर आलम (21), आफताब (20) और शहबान (24) निवासी जंगल हरपुर, थाना गुलरिहा के निवासी हैं। एक बाल अपचारी को भी Police ने पकड़ा है। जिसे किशोर न्यायालय में पेश करने के पश्चात सुधार गृह भेज दिया।

Police ने आरोपितों के पास से एक बांका, एक हॉकी, एक टूटा हुआ हॉकी और एक छुरा बरामद किया है, जिनका इस्तेमाल घटना में किया गया था।

—————

(Crimes Of India) / प्रिंस पाण्डेय

Leave a Comment

Read Next