
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 19 नवंबर (Crimes Of India) । थाना नवागढ़ Police ने Hospital परिसर के अंदर घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को त्वरित कार्रवाई करते हुए Arrested कर न्यायिक रिमांड पर आज बुधवार को जेल भेज दिया है। आरोपित की पहचान ज्वाला सिंह (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम महंत, थाना नवागढ़ के रूप में हुई है।
घटना 18 नवंबर 2025 की है, जब दोपहर करीब 2:30 बजे Hospital में कार्यरत सूचक प्रवीण राठौर टीवी मरीज के सैंपल की पैकिंग कर उसे जिला Hospital जांजगीर ले जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान आरोपित ज्वाला सिंह अचानक आरोग्य Hospital महंत के अंदर घुस आया और सूचक को यह कहते हुए गाली-गलौज व धमकी देने लगा कि उसने पहले उसके खिलाफ थाना में शिकायत की थी। आरोपित ने अपने हाथ में रखे डंडे से पीड़ित पर हमला किया, जिससे उसे चोटें आईं।
मारपीट के दौरान Hospital के अन्य कर्मचारी बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपित उन्हें भी जान से मारने की धमकी देता रहा। आरोपित ने पीड़ित के मोबाइल को छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह टूट गया। घटना की जानकारी मिलते ही नवागढ़ Police मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध दर्ज किया।
Police ने आरोपित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। Police अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर, अतिरिक्त Police अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और उप Police अधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार पैकरा के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेन्डे के नेतृत्व में टीम ने आरोपित को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत Arrested कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
(Crimes Of India) /हरीश तिवारी
—————
(Crimes Of India) / हरीश तिवारी

