
बांसवाड़ा, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । पांच माह पहले बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र में स्कूल जाने के लिए वाहन की राह देख रही शिक्षिका की दिनदहाड़े तलवार से Murder कर फ़रार हुए आरोपित महिपाल भगोरा को आख़िरकार Police ने धर दबोचा । Police अधीक्षक सुधीर जोशी ने Criminal को पकड़ने के लिए 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया था।
Murder का आरोपित महिपाल Police से बचने के लिए लगातार अपनी जगहें बदल रहा था और विदेश भागने की तैयारी में था। हालांकि, बांसवाड़ा Police ने आधुनिक तकनीक की सहायता से आरोपित उसके मंसूबों में सफल होने से पहले ही उदयपुर से Arrested कर लिया.
Police अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कलिंजरा कस्बे आरोपित महिपाल ने अपनी प्रेमिका की क्रूरता से तलवार से Murder कर दी थी और तभी से वह फ़रार था। घटना के तुरंत बाद से ही Police की टीमें आरोपी की लोकेशन तलाशने में जुटी हुई थीं। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि महिपाल उदयपुर क्षेत्र में है, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई कर उसे हिरासत में लिया गया।
Police Criminal से गहन पूछताछ कर रही है ताकि Murder की पूरी घटना और इसके पीछे के कारणों का पता चल सके। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।
—————
(Crimes Of India) / सुभाष

